MP News: छतरपुर (Chhatarpur) के नौगांव में अवैध गुटखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी वंदना जैन के अनुसार, शिव ट्रेडर्स और समृद्धि ट्रेडर्स पर शुक्रवार को छापेमारी की गई। शिव ट्रेडर्स से केजी सुगंधित सुपारी, राज स्वादिष्ट सुपारी, भोला स्वादिष्ट सुपारी और किंग सुगंधित सुपारी के नमूने लिए गए। यहां से 803 पैकेट प्रतिबंधित सुपारी जब्त की गई। समृद्धि ट्रेडर्स से किंग और केजी स्वादिष्ट सुपारी के नमूने लिए गए और 80 पैकेट जब्त किए गए। जब्त की गई सामग्री का कुल मूल्य करीब 19 लाख रुपए है। इसमें शिव ट्रेडर्स से 4 लाख, समृद्धि ट्रेडर्स से 4 हजार और गुटखा फैक्ट्री से 15 लाख रुपए की सामग्री शामिल है।
आपको बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस (Police) और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और कार्यवाही की है।
यह भी पढ़ें-
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समूहों को क्या सौगात देंगे?; जानिए