Crime News: इंदौर (Indore) के कनाड़िया में 2 मार्च को अपने पति के साथ जा रही एक महिला का सोने का हार लूटकर बदमाश फरार हो गया था।
डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा की टीम ने लूट की इस घटना में आरोपी वीरेंद्र चौहान (निवासी खुड़ैल) को हिरासत में लिया है। आरोपी ने 2 मार्च की दोपहर कविता पटेल नामक महिला के साथ लूट की थी। घटना के समय कविता अपने पति के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थीं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे बावलिया से बिसनखेड़ा की ओर जा रहे थे, तभी सफेद रंग की बाइक पर हेलमेट पहने हुए एक युवक ने झपट्टा मारकर उनका सोने का हार छीन लिया। हालांकि, कविता ने आरोपी की बाइक का नंबर देख लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ लिया।
आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें-
Crime News: पुलिस ने मोटर पंप चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार; जानिए खबर