Crime News: शहडोल (Shahdol) में एक्सिस बैंक के एटीएम में शनिवार को नकली नोट जमा करने का मामला सामने आया है।
बुढ़ार रोड स्थित एटीएम में सागर तिवारी नामक युवक 5 हजार रुपए जमा करने पहुंचा था। उसके पास 500 रुपए के 10 नोट थे, जिनमें से 4 नोट नकली थे। जैसे ही युवक ने नकली नोट डाले, एटीएम का सेंसर सक्रिय हो गया और सायरन बजने लगा। सायरन की आवाज सुनकर एटीएम में तैनात गार्ड तुरंत पहुंचा और युवक को पकड़ लिया। गार्ड ने इसकी सूचना वेंडर को दी, जिन्होंने बैंक प्रबंधन को अवगत कराया।
आपको बता दें कि बैंक मैनेजर विवेक बिल्थरे ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस (Police) ने दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-
Crime News: पुलिस ने मोटर पंप चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार; जानिए खबर