MP News: मैहर (Maihar) के रामनगर इलाके में सोमवार को घर में आग लगने से 11 महीने के बच्चे की जलकर मौत (Death) हो गई।
शहर के वार्ड क्रमांक-5 में स्थित घर में करीब शाम 5 बजे अचानक आग लग गई, जिससे नंदलाल कोरी का छोटा बेटा शिवांश पूरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई।
हैरानी ये है कि जिस घर में आग लगी वहां न तो बिजली का कनेक्शन है और न ही गैस या चिमनी जल रही थी। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि आग साजिश के तहत किसी ने लगाई है।
यह भी पढ़ें-
Crime News: रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान पर 12 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़; जानिए