Mauganj News: मऊगंज जिले (Mauganj) के हनुमना थाना क्षेत्र के दामोदरगढ़ में दोपहर एक घर में आग लगने की घटना सामने आई।
घटना के समय घर में खाना बनाया जा रहा था। तेज हवा चलने से उड़ी चिंगारी के कारण आग की लपटें फैल गईं। देखते ही देखते पूरा मकान आग की चपेट में आ गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आग बुझाने के प्रयास किए गए, परंतु लाल सिंह की पूरी गृहस्थी को बचाया नहीं जा सका।
आपको बता दें कि दामोदरगढ़ निवासी लाल सिंह गौड़ के मकान में दोपहर करीब 3 बजे आग लग गई।
यह भी पढ़ें-
Mauganj News: SDM ने राजस्व कार्यों में लापरवाही पाने पर दो पटवारियों को किया निलंबित; जानिए खबर