Singrauli News: वैढ़न में श्री श्याम प्रेमी मंडल ने धूमधाम से निकाली भव्य श्री श्याम निशान यात्रा; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली के मुख्यालय वैढ़न में श्री श्याम प्रेमी मंडल के द्वारा भव्य श्री श्याम निशान यात्रा 10 मार्च को प्रातः 8:00 बजे धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली गयी।

 

यात्रा वैढ़न स्थित भारूका निवास,सोनी कटरा,तुलसी मार्ग के पास से शुरू होकर करीब छह किलोमीटर की पैदल यात्रा कर विन्ध्यनगर स्थित त्रिदेव मंदिर में पूजन अर्चन के साथ संपन्न हुयी। निशान यात्रा में उमड़े हजारो श्रद्धालु भक्तो ने यात्रा के दौरान जमकर श्याम बाबा की जय जयकार के नारे लगाए और भक्तिमय बना दिया वही डीजे डोल नगाड़ो की थाप पर जमकर श्रद्धालु थिरक उठे।

 

यात्रा पर व्यवसायियों ने जमकर फूलो की बारिश के साथ साथ इत्र वर्षा की गयी वही कई जगहों पर निशान यात्रा का जलपान के साथ स्वागत किया गया।

 

निशान यात्रा के समापन्न के बाद त्रिदेव मंदिर में श्रदालुओ प्रसाद वितरित किया गया

इस यात्रा में मुख्या रूप से राजेन्द्र गोयल, सत्यनारायण बंसल, अजय अग्रवाल, पवन बेर्लिया, गोपाल अग्रवाल, सुरेन्द्र लोहिया, शम्भु करिवाल, संजय आचार्य, संतोष गोयल, संजीव अग्रवाल, मुकेश जैन, पंकज अग्रवाल, भानु अग्रहरी, अमरदीप भारुका, पंकज अग्रवाल, संजय गर्ग, सतीश पोद्दार, रमेश अग्रवाल, सोमेश बंसल, अंकुश गर्ग, अनुराग भरतीया, शिवेंद्र पांडे, सतेन्द्र पाण्डेय, बालमुकुंद गुप्ता, रोहित गुप्ता, संदीप अग्रवाल, अशोक सवारिया, मनीष अग्रवाल, विनोद मित्तल, दीपक पटेल, आशीष भरतिया, सुनील अग्रहरी, कनाहिया करिवाल, अमित अग्रवाल, दीपक कटारे, मुकेश अग्रवाल, सलिल अग्रवाल, प्रथम अग्रवाल, शिवम् गर्ग आदि सम्मिलित हुए एवं मत्रि शक्ति से निशा बंसल,आरती भरतिया, राम दुलारी अग्रवाल, रचना भारुका, पूनम भरुका, तृप्ति अग्रवाल, डॉ सोनाली अग्रहरि,अनु भरतिया, प्रीती अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल आदि के साथ हजारो की संख्या में मंडल के सदस्य,व्यवसायी,रहवासी उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़िए- Singrauli News: अदाणी फाउंडेशन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला उद्यमियों का किया सम्मान; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News