MP News: अपने अभिनय से अलग तरह की छाप छोड़ने वाले फिल्म अभिनेता आमिर खान अपनी सादगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, ऐसा ही एक और वाकया आमिर के द्वारा एक व्यक्ति के पैर छूने का सामने आया है जिसे लेकर वह सुर्खियों में आ गए हैं।
दरअसल, इंदौर निवासी अर्जुन अवॉर्डी कृपाशंकर पटेल को देखकर फिल्म अभिनेता आमिर खान ने उनके पैर छुए। हालांकि इस दौरान कृपाशंकर ने झुककर अभिनेता आमिर खान को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन आमिर खान रुके नहीं। इसके बाद इंदौर निवासी कृपाशंकर ने उन्हें अपने गले से लगा लिया। और बोले, आपसे मिलता हूं तो मुझे एनर्जी मिलती है।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर निवासी अर्जुन अवॉर्डी कृपाशंकर पटेल को फिल्म अभिनेता आमिर खान अपना गुरु मानते हैं। क्योंकि कृपाशंकर ने उन्हें फिल्म दंगल के लिए कुश्ती सिखाई थी।