MP Weather today: सोमवार को तड़के 4 बजे सिंगरौली में अचानक मौसम बदला और बादलों की गरज चमक हुई।
बादलों की गरज चमक का ये क्रम करीब दस मिनट तक रुक रुक कर चलता था। बता दें कि इससे पहले ही रविवार को भोपाल से मौसम केंद्र ने सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, रीवा, सतना, पन्ना समेत अन्य कई जिलों में बादलों की गरज चमक और कही कही बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान भी जारी किया था।
ऐसे में जाहिर है कि सोमवार को तड़के 4 बजे सिंगरौली में बादलों की हुई गरज चमक पर मौसम केंद्र का पूर्वानुमान सटीक था।