MP News: तिलक नगर (Tilak Nagar) की सांईनाथ कॉलोनी में मंगलवार देर रात डॉक्टर के घर भीषण आग लग गई।
परिवार के 9 सदस्य, जिनमें दो सीनियर सिटीजन थे, वे 45 मिनट तक घर में ही फंसे रहे। रहवासियों की जागरूकता से पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर आई और रेस्क्यू कर सभी सदस्यों को निकाला। इसके बाद आग को नियंत्रित किया।
आपको बता दें कि यह आग शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी से लगी है।
यह भी पढ़ें-
Crime News: स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड, रहे 3 युवक और 4 युवतियों; जानें खबर