Singrauli News: कक्षा 8वीं की नाबालिग छात्रा के द्वारा सरकारी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म देने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ये मामला शुक्रवार को सिंगरौली जिले में सामने है।
बताया जा रहा है कि छात्रा को पेट में दर्द की शिकायत के कारण परिजनों ने शुक्रवार की दोपहर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच की, तो छात्रा को 9 माह की गर्भवती पाई गई। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। ये मामला सरई थानाक्षेत्र का है। पुलिस ने अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है।
पीड़िता के मुताबिक, 9 महीने पहले वह छात्रावास से ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान एक सुनसान जगह पर ऑटो चालक ने पीड़ित छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।
हालांकि, इस घटना के बारे में छात्रा ने अपने परिजनों को भी नहीं बताया। 21 मार्च दोपहर में छात्रा के पेट में दर्द होना शुरू हुआ। इसके बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने छात्रा का जांच करवाया, तो रिपोर्ट में छात्रा के पेट में 9 महीने का गर्भ होने का पता चला।
डॉक्टर ने परिजनों से ये पूंछा
शेष हैरान करने वाले मामले में जब डॉक्टरों ने नाबालिग लड़की के परिजनों से उसके पति के बारे में जानकारी मांगी, तो उन्होंने डॉक्टर से कहा कि छात्रा तो नाबालिग और शादीशुदा ही नहीं है। ऐसे में मामला संदिग्ध लगने पर अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना तत्काल सरई पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर एक अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।