Earthquake: म्यांमार में लगातार दूसरे दिन भी आया भूकंप, दो दिन में 17 बार भूकंप दर्ज; जानिए

By
On:
Follow Us

Earthquake: म्यांमार में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी भूकंप के आने का सिलसिला जारी है। स्थिति ये है कि यहां शनिवार को एक के बाद एक चार बार भूकंप दर्ज किया गया है। ये जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NSC) के अनुसार है।

 

Earthquake: म्यांमार में लगातार दूसरे दिन भी आया भूकंप, दो दिन में 17 बार भूकंप दर्ज; जानिए

 

NSC के अनुसार, म्यांमार में शनिवार को दिन का पहला भूकंप 3.6 तीव्रता का 1:46 IST बजे दर्ज किया गया। 4.3 तीव्रता का दूसरा भूकंप 11:53 IST के समय दर्ज किया गया। 4.7 तीव्रता का तीसरा भूकंप 14:31 IST के समय दर्ज किया गया और 3.7 तीव्रता का चौथा भूकंप 19:02 IST के समय दर्ज किया गया।

 

अहम बात ये भी है कि शुक्रवार को 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद म्यांमार में जो भारी तबाही हुई है, तो उस दिन भी वहां दिनभर में एक के बाद एक 13 बार भूकंप दर्ज किया गया है। यानी दो दिनों में म्यांमार में 17 बार भूकंप दर्ज किया गया है।

 

वहीं, शुक्रवार को 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद म्यांमार में जो भारी तबाही हुई है। उससे मौत का आंकड़ा 10 हजार से ज्यादा हो सकता है, ये आशंका यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने जताई है। भूकंप के झटके थाईलैंड, बांग्लादेश, चीन और भारत तक महसूस किए गए थे।

 

Earthquake: म्यांमार में लगातार दूसरे दिन भी आया भूकंप, दो दिन में 17 बार भूकंप दर्ज; जानिए

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक म्यांमार में भूकंप की बड़ी तबाही मरने वालों का आंकड़ा 1644 तक पहुंच चुका है, जबकि 3,408 से ज्यादा लोग घायल हैं और 139 लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। भारी तबाही के कारण फिलहाल म्यांमार के 6 राज्यों और पूरे थाईलैंड में इमरजेंसी लगा दी गई है।

ये भी पढ़िए- National News: जंगली इलाके में गुरुवार को दिनभर चली मुठभेड़ में, 3 आतंकी ढेर सहित 3 जवान शहीद; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News