NCL Singrauli News: कोल इंडिया की सहायक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (मिनीरत्न एनसीएल) ने वित्तीय वर्ष 2025 के समाप्त होने के साथ ही 139 मिलियन टन कोयला उत्पादन टारगेट पूर्ण कर लिया है।
अहम बात ये भी है कि मिनीरत्न एनसीएल ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक में पहली बार 139 मिलियन टन कोयला उत्पादन का नया रिकॉर्ड भी कायम किया है। इस उपलब्धि से टीम एनसीएल एक अलग ही उत्साह और ऊर्जा से सराबोर है। कंपनी ने अपनी इस बड़ी उपलब्धि को अपने सोशल मीडिया हैंडलर्स पर साझा किया है।
बता दें कि वित्तीय वर्ष 2025 में 139 मिलियन टन कोयला उत्पादन का रिकॉर्ड बनाने वाला मिनीरत्न एनसीएल ने पिछले वित्तीय वर्ष (FY24) में 136.2 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया था।
वहीं, कोल इंडिया की ये सहयोगी कंपनी मिनीरत्न एनसीएल देश में उत्पादित कुल कोयला उत्पादन में 14% का योगदान देता है तथा देश के कुल बिजली उत्पादन में 10% का योगदान भी देता है।