MP News: इंदौर (Indore) महू सब रेंज मे वनकर्मी काे सुबह बाघ दौड़ता हुआ दिखाई दिया।
एक बार फिर बाघ के मूवमेंट की पुष्टी हुई है। जिसका वीडियो भी बनाया है। महू रेंज में पिछले कुछ समय से बड़गोंदा वन नर्सरी, मलेंडी, बढ़िया में बाघ के मूवमेंट का अंदेशा था। वनकर्मियों काे लगातार पगमार्क मिल रहे थे, लेकिन कोई पुष्टी नहीं हो रही थी।
आपको बता दें कि गौरतलब है कि इंदौर के आसपास पांच बाघ होने का दावा वन विभाग करता रहा है। इंदौर, महू, मानपुर और चोरल रेंज में पांच बाघ होने का दावा है।
ये भी पढ़िए-
MP News: संपति विवाद के चलते चाकूबाजी में घायल हुए बुजुर्ग की मौत; जानिए खबर












