Singrauli News: जयंत खदान में फोर्स के वाहन में अचानक लगी भीषण आग, फिर CISF ने संभाला मोर्चा; जानिए

By
Last updated:
Follow Us

Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल की जयंत खदान में फोर्स के एक वाहन क्रमांक एमपी 66जेडडी 9261 में अचानक आग भड़क उठी और देखते ही देखते ये आग भीषण होती गई।

 

 

मिनीरत्न एनसीएल की जयंत खदान में फोर्स के वाहन में में आग काफी तेजी से फैली, जिससे वहां आकाश काले धुएं से भर गया। इस घटना से वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। तत्काल फायद दमकलों को सूचना दी गई। मौके पर जब CISF का फायर दमकल पहुंचा और मोर्चा सम्हाला तो कुछ देर की मशक्कत से फोर्स वाहन में भड़की आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक भीषण आग से वाहन जल चुका था।

 

बताया जा रहा है कि ये में फोर्स वाहन में आग लगने की घटना जयंत खदान के एक चौक के पास हुई, घटना का समय दोपहर करीब करीब डेढ़ बजे का बताया जा रहा है।

 

आग की चपेट में आया फोर्स जयंत परियोजना के शॉवल और ड्रिल सेक्शन से कार्य करता था। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

ये भी पढ़िए- Ncl Singrauli: CISF की “ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन” का कन्याकुमारी में भव्य समापन; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News