MP News: वर्षा जल सहेजने के लिये छिरेंटावासियों ने पोखर गहरीकरण के लिये किया सामूहिक श्रमदान; जानिए खबर 

By
On:
Follow Us

MP News: वर्षा जल सहेजने एवं पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार के उद्देश्य से ग्वालियर जिले (Gwalior) में भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) की मंशा के अनुरूप “जल गंगा संवर्धन” अभियान चलाया जा रहा है।

इस कड़ी में बुधवार को भितरवार जनपद पंचायत के ग्राम छिरेंटा की पोखर के गहरीकरण के लिए एसडीएम डी एन सिंह की अगुआई में ग्रामीणों ने सामूहिक श्रमदान किया। इस अवसर पर ग्रामीणों के साथ जल गंगा संवर्धन अभियान को लेकर सार्थक संवाद हुआ। साथ ही ग्रामीणों को अधिक से अधिक पौधे रोपने, पर्यावरण संरक्षण व जैविक खेती के लिये भी प्रोत्साहित किया गया।

आपको बता दें कि खासतौर पर ग्रामीण अंचल में जन अभियान परिषद भी ग्रामीणों को अभियान से जोड़कर जल संरक्षण व संवर्धन के लिये जागरूक किया जा रहा है।

श्रमदान के दौरान एसडीएम सिंह ने कहा कि जल पंच महाभूतों में से एक है। इसीलिए कहा जाता है कि जल है तो कल है। इसलिए पानी की एक-एक बूँद को संरक्षित करने में ही हम सबकी भलाई है। उन्होंने इस अवसर पर किसानों से ग्रीष्मकालीन धान की फसल के स्थान पर कम पानी में अधिक पैदावार होने वाली मूँग की फसल लेने का आह्वान किया।

जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक श्री सुशील बरूआ ने गाँव की प्रस्फुटन समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं सहित श्रमदान के लिये आगे ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे जल संरक्षण के साथ-साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ पौधे भी रोपें, जिससे पर्यावरण अच्छा बना रहे। उन्होंने जन अभियान परिषद द्वारा स्थापित कराई गई पाठशाला, मल्लशाला, गौशाला तथा संस्कार शाला से जुड़े युवाओं से छिरेंटा गाँव को आदर्श ग्राम बनाने के लिये एकजुट होने को कहा। साथ ही ऊर्जा संरक्षण, महिला सशक्तिकरण व नशामुक्ति के साथ गाँव को विवादरहित बनाने पर भी बल दिया।

 

ये भी पढ़िए-

MP News: PM मोदी के विकास के मॉडल पर हो रहा मध्यप्रदेश में क्रियान्वयन CM यादव; जानिए खबर 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV