MP News: इंदौर (Indore) के पास खुड़ैल में आठ दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल 16 वर्षीय आशा राठौर की बुधवार को मौत हो गई।
आशा अपनी सहेलियों प्रियंका और शिवानी के साथ स्कूटी से पानी पुरी खाने गई थी, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद तीनों सड़क पर बेसुध पड़ी मिलीं। इलाज के लिए उन्हें पहले ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, फिर आशा को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी और हादसे के बाद से वह होश में नहीं आई।
आपको बता दें कि पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है।
बाणगंगा इलाके में बुधवार शाम एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा नमकीन कलस्टर के पास हुआ, जहां 30 वर्षीय खेमा राय गंभीर रूप से घायल हालत में पड़ा मिला। राहगीरों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी, लेकिन अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में ही उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़िए-
MP News: विद्युत वितरण कंपनी एमडी ने दिए गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के दिए निर्देश; जानिए खबर