MP News: धार (Dhar) में पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिग्नेट पाइप कंपनी (Signet Pipe Company) में आग लगी है।
दअरसल, आग देर रात करीब ढाई बजे लगी। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और आसपास के तीन थानों की पुलिस (Police) भी घटनास्थल पर पहुंची है।
आपको बता दें कि इसका (Signet Pipe Company) धुआं करीब 5 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है। एसडीआरएफ समेत दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर हैं। लपटों पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
सिग्नेट पाइप कंपनी (Signet Pipe Company) में लगी आग में एक जेसीबी पूरी तरह जल गई है। आसपास बनी फैक्ट्रियों में भी एहतियात के तौर पर फायर फाइटर तैनात किए गए हैं।
ये भी पढ़िए-
MP News: 16 वर्षीय किशोरी की बिजली का करंट लगने से मौत; जानिए खबर