Mauganj News: 83 हजार 290 रुपए की अवैध शराब बरामद; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Mauganj News: मऊगंज (Mauganj) में आबकारी विभाग की टीम ने छह अलग-अलग स्थानों से 83 हजार 290 रुपए की अवैध शराब बरामद की है।

भीर गांव में शुभम सिंह के घर से 260 किलोग्राम महुआ लाहन और पार्वती बर्मा के घर से 20 केन बीयर जब्त की गई। भैदा गांव में उर्मिला साकेत के घर से 460 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद की गई। बडैया गांव में राममिलन पटेल के घर से 23 केन बीयर मिली। गोरमा में मिथुन कोल के घर से 26 पाव और सूरजकली बसोर के घर से 50 पाव देशी शराब बरामद की गई।

आपको बता दें कि कुल बरामदगी में 720 किलोग्राम महुआ लाहन, 43 केन बीयर और 76 पाव देशी प्लेन शराब शामिल है।

 

ये भी पढ़िए-

Mauganj News: 1 किलो 20 ग्राम गांजा के साथ गांजा तस्कर को गिरफ्तार; पढ़िए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News