Crime News: इंदौर (Indore) क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के डग से ड्रग तस्कर अय्यूब खान (49) को गिरफ्तार किया।
उसके पास से 21 ग्राम एमडी बरामद की गई है। अय्यूब पर 13 अपराध दर्ज हैं। उस पर दस हजार रुपए का इनाम था। एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया, टीम को सूचना मिली कि एमआर-10 ब्रीच के नीचे एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। मौके पर टीम पहुंची तो पुलिस को देख वह भागने लगा। उसे घेराबंदी कर पकड़ा।
आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच ने पूर्व में 52 ग्राम एमडी ड्रग के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, उन्हें भी अय्यूब ने ही ड्रग सप्लाई की थी।
ये भी पढ़िए-
Crime News: पत्नी की नीले ड्रम की धमकी से डरा पति SP से मदद की लगाई गुहार; जानिए खबर












