MP News: छतरपुर (Chhatarpur) में सोमवार शाम करंट लगने से 24 साल के छात्र अजय पटेल की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक अजय महाराजा कॉलेज में एमए प्रथम वर्ष का छात्र था। सोमवार शाम को अजय घर में पानी पीने गया, इस दौरान उसका पैर फिसल गया। वह पास में लगे बिजली के तार की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन तुरंत उसे महाराजपुर अस्पताल ले गए। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
आपको बता दें कि टीआई प्रशांत सेन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
घटना सोमवार शाम महाराजपुर थाना क्षेत्र के बिकौरा गांव की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी।
ये भी पढ़िए-
Crime News: 13 साल के नाबालिग लड़के के साथ पड़ोसी नें किया यौन शोषण; जानिए खबर