MP News: इंदौर (Indore) में एक पुलिसकर्मी ने सूदखोरों से परेशान होकर सुसाइड कर लिया।
पुलिसकर्मी ने बुधवार शाम घर के पास जहर खाया।पुलिसकर्मी नितेश वर्मा (36) एरोड्रम इलाके में फर्स्ट बटालियन में पदस्थ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। नितेश ने अर्जुन और आकाश से 5 लाख रुपए कर्ज लिया था, जिसके वे 25 लाख रुपए मांग रहे थे।
आपको बता दें कि आरक्षक नितेश वर्मा को ऑनलाइन गेम खेलने का शौक था, इससे उस पर कर्ज हो गया था। इसके चलते उसने सूदखोरों से कर्ज ले लिया था। सूदखोर अब चार गुना रुपए मांग रहे थे। परिवार के बयानों के बाद मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-
MP News: CM यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद में क्या-क्या निर्णय हुए?; जानिए खबर