Crime News: रीवा (Rewa) के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पटना गांव में बुधवार रात बड़ी चोरी हो गई।
पीड़ित नीरज सिंह के मुताबिक, वह पत्नी और बच्चों के साथ खाना खाकर सोने चले गए। उनके माता-पिता मिर्जापुर में एक शादी समारोह में गए थे। रात में चोरों ने पक्के मकान के कमरे का ताला तोड़कर अलमारी और दीवान से पांच सोने की चेन, दो हार, तीन मंगलसूत्र, नौ अंगूठी, छह झुमके, दस टॉप्स, चार चूड़ियां और चांदी का कमरबंद और आठ पायल चुरा लिए।
बता दें कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। माना जा रहा है कि चोरों को घर के बारे में पहले से जानकारी थी और कोई परिचित भी इसमें शामिल हो सकता है।
चोरों ने कच्चे मकान का ताला तोड़कर एक हार, दो मंगलसूत्र, एक चेन, दो झुमके, दो अंगूठी और चांदी की दो पायल चुरा ली। चोरी गए माल की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें-
MP News: मुस्लिम युवक ने कुशल नाम बताकर हिंदू लड़की से दोस्ती की और फिर की अश्लील हरकत; जानिए खबर