अखिलेश यादव ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर तत्काल स्पष्टीकरण की मांग की

By
On:
Follow Us


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना के बारे में तत्काल स्पष्टीकरण की बृहस्पतिवार को मांग की। इस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।

लंदन जा रहा ‘एअर इंडिया’ का विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 242 यात्री और चालक दल सवार थे।

‘बोइंग’ विमान अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मेघाणीनगर इलाके में अपराह्न करीब दो बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘अहमदाबाद प्लेन क्रैश का तुंरत स्पष्टीकरण आए जिससे आशंकाओं का उन्मूलन हो सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यात्रियों और क्रू के सदस्यों, सभी के लिए प्रार्थनाएं। सर्वोच्च स्तरीय बचाव, राहत और उपचार उपलब्ध कराया जाए।’’
यादव ने बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होना बहुत दुखद है। विमान दुर्घटनाएं बड़ी घटनाएं होती हैं। इस घटना के बारे में अभी सीमित जानकारी है।”

उन्होंने कहा कि सरकार ने यात्रियों के लिए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया होगा।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि भले ही यह एक बड़ी दुर्घटना है, लेकिन इसमें कोई जान-माल का नुकसान न हो। हमारे पायलट भी सुरक्षित रहें, यही मेरी प्रार्थना है।



Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News