Viral: ऐसा क्या हुआ कि PM और CM के बीच लगी कांग्रेस पार्षद की फ़ोटो?

By
On:
Follow Us

Singrauli News: एक सरकारी योजना के पोस्टर में छपे PM और CM के फोटो के बीच सिंगरौली नगर निगम के एक कांग्रेस पार्षद की लगी एक फोटो इन दिनों सोशल प्लेटफार्म पर तेज़ी से वायरल हो रही है। साथ गई इस वायरल फ़ोटो को लेकर दबी जुबान से कुछ भाजपाई द्वारा आपत्ति भी की जा रही है लेकिन अभी तक कोई खुलकर सामने तो नहीं आया है।

जानकारी के अनुसार मोरवा क्षेत्र के एक वार्ड की जनता के बीच ये पोस्टर बांटा गया। ऐसा किसी और ने नही बल्कि खुद स्थानीय कांग्रेस पार्षद द्वारा किया गया। उनके इस कदम से क्षेत्र के भाजपाइयो में हड़कम्प मच गया। सूत्रों की माने तो कुछ स्थानीय भाजपाइयों ने उक्त कांग्रेस पार्षद को रोकना भी चाहा, लेकिन कांग्रेस पार्षद ने उनकी एक न सुनी। इसे लेकर उस कांग्रेस पार्षद का साफ साफ कहना है कि ये योजना सरकारी है और मैं बदौर पार्षद तो सरकार का ही अंग हूं यह बात अलग है कि मैं कांग्रेस का हूँ और केंद्र व प्रदेश में सरकार भाजपा की है। लेकिन स्थानीय स्तर पर वार्ड की जनता द्वारा चुना गया जनप्रतिनिधि मैं हूं और वार्ड की जनता तक अगर किसी सरकारी योजना का पोस्टर जा रहा है तो उसमें अगर PM, CM की फ़ोटो जा सकती है तो मेरी (वार्ड पार्षद) की क्यों नही? इसमें क्या हर्ज है?

ये है पूरा मामला

दरअसल, सिंगरौली नगर निगम में मोरवा क्षेत्र के ये कांग्रेस पार्षद शेखर सिंह हैं और ये पूरा मामला ये है सरकारी योजनाओं का लाभ नगर निगम सिंगरौली के वार्डों में हितग्राहियों को दिलाने के लिए कार्य करने वाले गैर भाजपाई पार्षदो (भाजपा के अलावा अन्य दलों व निर्दलीय पार्षदों) को जानबूझ कर नज़र अंदाज़ किया गया। ये आरोप खुद कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, अन्य राजनीतिक पार्टियों के पार्षदों और निर्दलीय पार्षदों ने लगाया है।

मैंने क्या गलत किया है। जब वार्ड की जनता ने मुझे पार्षद के रूप में चुना है तो जनता तक सरकारी योजनाओं को पहुंचा रहा हूं और जनता के हर सुख दुख में उनके साथ रहता हूँ तो वार्ड के हर घर मे सरकारी योजना के पोस्टर के साथ मैं अपनी फ़ोटो का कार्ड लगाकर बांटा हूं जिससे जरूरत पड़ने पर लोग मुझसे आसानी से संपर्क कर सकें। लेकिन इसमें अगर कुछ भाजपाइयों को तकलीफ हो रही है तो मैं क्या करूँ?
– शेखर सिंह, वार्ड नं 9 के कांग्रेस पार्षद ननि सिंगरौली

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News