Singrauli News: सिंगरौली जिले में बुधवार को एक बेलगाम ट्रैक्टर ने एक कॉलेजी छात्रा को बड़ी ही बेरहमी से कुचलते हुए मौत के घाट उतार दिया। दहला देने वाली ये घटना माड़ा थाना अंतर्गत ग्राम रम्पा की है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे छात्रा कालेज जाने के लिए रोड के किनारे खड़ी थी तो वहाँ रोड से गुजर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रैकर बेलगाम रफ्तार से दौड़ते हुए छात्रा का सिर कुचले हुए आगे चला गया था।
हादसे से ग्रामीणों का गुस्सा फूटा
इस दर्दनाक हादसे में मृत छात्रा 20 वर्षीय सुमित्रा पिता लक्षमण बताई जा रही है। वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा भी मौके पर फूट पड़ा और मौके पर जाम भी लगा दिया गया था। ऐसे में मौके पर पहुंची माड़ा पुलिस आक्रोशितों को समझाने में जुटी रही।
धान लेकर जा रहा था ट्रैक्टर
इस दर्दनाक हादसे को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर को लेकर बताया जा रहा है कि ये ट्रैक्टर ग्राम गड़ई से रम्पा की समिति में धान लेकर जा रहा था। वहीं, लोगों का यह भी आरोप है कि क्षेत्र में इस प्रकार के कई बेलगाम ट्रैक्टर दिन रात दौड़ते रहते हैं और इनकी स्टेयरिंग ज्यादातर नाबालिग व नौसिखिया ड्राइवरो के हाथ मे होती है, जो अक्सर हादसों को अंजाम देने रहते हैं इसके बाद भी पुलिस इन नकेल नहीं कसती।