Singrauli: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में 42 नव-नियुक्त प्रबंधन प्रशिक्षुओं ने ज्वाइन किया है। ये सभी नव-नियुक्त प्रशिक्षु सामुदायिक विकास (सीडी), कम्पनी सेक्रेटरी (सीएस), पर्यावरण, लीगल, मार्केटिंग एवं सेल्स, सामग्री प्रबंधन (एमएम), कार्मिक एवं जनसम्पर्क आदि संवर्गों के हैं। बुधवार को कंपनी के महाप्रबंधक कार्मिक/अधिकारी स्थापना एसएस हसन ने इन नव-नियुक्त 42 प्रबंधन प्रशिक्षुओं का एनसीएल परिवार में स्वागत किया। इसे लेकर कंपनी मुख्यालय में एक आयोजन किया गया। इस दौरान श्री हसन ने सभी प्रशिक्षुओं को देश के कोयला उद्योग में एनसीएल के योगदान, एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं व इकाइयों और कंपनी की उन्नत कल्याण सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी को कंपनी में उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कंपनी के जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, इन नव-नियुक्तों के दस्तावेजों के सत्यापन व स्वास्थ्य परीक्षण के बाद इन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
NCL परिवार में 42 नव-नियुक्त प्रबंधन प्रशिक्षुओं का हुआ स्वागत
For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com