साक्षी त्रिपाठी, भोपाल। MP Weather Latest Update: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय होने के कारण पूरे प्रदेश में रुक-रुककर बारिश होने का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर, बैतूल और नर्मदापुरम समेत कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
READ MORE: IRCTC Ticket Price Hike: रेल यात्रियों को बड़ा झटका.. आज से महंगा हो गया किराया, AC से लेकर स्लीपर क्लास तक देने होंगे इतने रुपये
अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना
बारिश की वजह से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पचमढ़ी में पारा 23.2 डिग्री, सिवनी में 24.6 डिग्री, मलाजखंड में 25 डिग्री और बैतूल में 25.5 डिग्री दर्ज किया गया है। बता दें कि, मानसून द्रोणिका मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके अतिरिक्त अलग-अलग स्थानों पर तीन मौसम प्रणालियां भी बनी हुई हैं। इस वजह से मंगलवार-बुधवार को सागर, जबलपुर, शहडोल, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
READ MORE: LPG Gas Price Latest News: खुशखबरी.. सस्ता हुआ सिलेंडर, इतने रुपये की हुई कटौती, जानें आज से कितनी देनी होगी कीमत
उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में होगी वर्षा
MP Weather Latest Update: मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि, पूरे प्रदेश में रुक-रुककर बारिश होने का सिलसिला बना रहेगा। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के आगे बढ़कर झारखंड आने के आसार हैं। उसके प्रभाव से प्रदेश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में अच्छी वर्षा होने का अनुमान है।