Gwalior News: बम की सूचना से मचा हड़कंप, मंदिर के पास लावारिस सूटकेस की जांच, अंदर जो मिला देखकर पुलिस भी रह गई दंग

By
On:
Follow Us

Gwalior News: बम की सूचना से मचा हड़कंप, मंदिर के पास लावारिस सूटकेस की जांच, अंदर जो मिला देखकर पुलिस भी रह गई दंग

ग्वालियर: Gwalior News:  ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर के पास लावारिस संदिग्ध सूटकेस मिलने पर हड़कंप मच गया। सूटकेस में बम होने की सूचना पर बम निरोधक दस्ता और पुलिस मौके पर पहुंची। सूटकेस के आसपास लोगों को अलर्ट कर सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा और फिर सुरक्षा व्यवस्था के साथ टीम ने सूटकेस की बम डिटेक्टेड उपकरणों से जांच पड़ताल की। जब उसे खोला तो उस सूटकेस में कपडे के कुर्ता और पजामा निकले। इसके बाद वहां मौजूद लोगों और बम निरोधक दस्ते ने राहत की सांस ली। लेकिन पुलिस लावारिस सूटकेस को लेकर जांच में जुट गई है।

Read More : Triple Talaq In Jabalpur: गर्लफ्रेंड से बात करने से मना करना पड़ा भारी! फोन पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, दो महीने पहले हुआ था निकाह

Gwalior News:  दरअसल ग्वालियर पुलिस कंट्रोल को राहगीरों के द्वारा सूचना मिली थी कि अचलेश्वर मंदिर के पास बने चौराहे पर सड़क किनारे काफी देर से एक लावारिस संदिग्ध सूटकेस रखा हुआ है। जिसमें बम भी हो सकता है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम ने तत्काल संबंधित पुलिस थाना कंपू और बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना देकर मौके पर पहुंचाया। इस सूचना पर तत्काल बम निरोधक दस्ता और कंपू थाना पुलिस मोके पर पहुँचा और लावारिस सूटकेस के पास भीड़ लगाकर खड़े लोगों को दूर कर सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा। इसके बाद बम निरोधक टीम ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने के बाद बम को डिटेक्ट करने वाले उपकरणों से सूटकेस की जांच पड़ताल की।

Read More : नहीं खोली कुंडी तो मनचले ने ऐसे की हैवानियत! तंग आकर युवती ने उठाया खौफनाक कदम, सुसाइड नोट में लिखी पूरी आपबीती

Gwalior News:  जब टीम को जांच पड़ताल के दौरान सूटकेस में बम नहीं होने का अहसास हुआ तो उसे सुरक्षित उठाकर खोला गया। जिसे खोलने के बाद बम निरोधक टीम और पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गई। उस सूटकेस में बम नहीं बल्कि कपड़े के कुर्ता पजामा रखे हुए थे। इसके बाद आसपास के लोगों के साथ-साथ पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने राहत की सास ली और सूटकेस को कपड़े सहित जप्त कर लिया। फिलहाल पुलिस इस लावारिस सूटकेस को सड़क किनारे रखने या फिर छोड़कर जाने वाले व्यक्ति को लेकर कार्रवाई में जुट गई है।

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Live TV