भोपाल।AIIMS Portable Hospital: रक्षा मंत्रालय द्वारा एम्स भोपाल को हाईटेक पोर्टेबल ट्रॉमा सेंटर “आरोग्य मैत्री” प्रदान किया गया है, जो आपदा की स्थिति में तुरंत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगे। साथ ही इन परिस्थितियों में अस्पताल खुद चलकर मरीजों के पास पहुंचेगा। जिससे की लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके।
बता दें कि, यह पोर्टेबल अस्पताल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान यूक्रेन को गिफ्ट किया गया था। यह तकनीक आम जनता की जान बचाने के लिए भारत में इस्तेमाल होगी। इस तकनीक से 20 मिनट के भीतर मरीजों के लिए 200 बेड तैयार होंगे । 12 मिनट में ऑपरेशन थिएटर तैयार होगा और 72 घंटे तक इलाज होगा।
AIIMS Portable Hospital: इस पोर्टेबल अस्पताल से आपदा की स्थिति में लोगों को तुरंत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी। इसमें एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, मॉनिटरिंग डिवाइस जैसी सुविधाएं हैं। इसके साथ ही बिजली, पानी, दवाओं जैसे सुविधाओं से लैस होगी। इसे पहाड़ी, ग्रामीण और सीमावर्ती इलाकों में तैनात किया जा सकता है।
5. आपदा में एंबुलेंस ही नहीं, अब पूरा अस्पताल पहुंचेगा… 20 मिनट के भीतर मरीजों के लिए तैयार होंगे 200 बेड, 12 मिनट में ऑपरेशन थिएटर
6. एम्स में खुला भीष्म क्यूब्स, इमरजेंसी में जीवन बचाएगा मोबाइल अस्पताल pic.twitter.com/ePkPTifQAy— AIIMS-Bhopal Official (@AIIMSBhopal) July 5, 2025