27 Percent OBC Reservation: OBC वर्ग को मिलेगा 27 प्रतिशत आरक्षण / Image Source: IBC24 Customized
भोपाल: 27 Percent OBC Reservation in MP मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी वर्गों की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। राज्य सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है। बगैर सर्वे, बगैर तैयारी, आरक्षण देने की बात करके फैलाए गए भ्रम के कारण यह मामला कोर्ट में लंबित रहा। आरक्षण के संबंध में तथ्यात्मक आंकड़ों के आधार पर विधानसभा में बिल प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
27 Percent OBC Reservation in MP मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार 14 प्रतिशत आरक्षण से शेष बचे लोगों को आरक्षण का लाभ दिलाने की दिशा में प्रभावी कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों के लिए भी 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है। ऐसे विद्यार्थी जो न्यायालयीन प्रक्रिया के कारण ज्वाइनिंग नहीं दे पाए, उनको ज्वाइन कराने के भी प्रयास किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने अधिकारियों- कर्मचारियों की पदोन्नति के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया है। प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर जातिगत जनगणना की प्रक्रिया भी आरंभ हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समन्वय भवन में मीडिया से चर्चा में यह विचार व्यक्त किए।
बता दें कि मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की स्थिति वर्तमान में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से एक महत्वपूर्ण और बहस का केंद्र बनी हुई है। मध्य प्रदेश में ओबीसी की सटीक जनसंख्या के आंकड़े सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि, विभिन्न सरकारी सर्वेक्षणों और आयोगों की रिपोर्टों में यह अनुमान लगाया गया है कि राज्य की आबादी में ओबीसी की हिस्सेदारी 48% से 52% के बीच है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में ओबीसी की साक्षरता दर लगभग 67.9% और शहरी क्षेत्रों में 82.2% है। 2019-20 के स्कूल नामांकन के आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रीय स्तर पर 45% छात्र ओबीसी समुदाय से थे। राज्य सरकार ने ओबीसी के लिए आरक्षण को 14% से बढ़ाकर 27% करने का प्रयास किया है, ताकि यह उनकी अनुमानित जनसंख्या के करीब आ सके। इस कदम को अदालतों में चुनौती दी गई है।
हमारी सरकार OBC को 27% आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस ने बगैर सर्वे, बगैर तैयारी, आरक्षण देने की बात करके भ्रम फैलाया था। उस भ्रम के कारण यह मामला कोर्ट में लंबित रहा। कांग्रेस हमेशा उलझाने, भ्रमित करने का कार्य करती है। कांग्रेस अब जातिगत जनगणना के मामले में श्रेय… pic.twitter.com/UA8wmKWcL9
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 5, 2025
क्या मध्यप्रदेश में OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है?
हीं, अभी यह मामला कोर्ट में लंबित है, लेकिन सरकार ने 27 Percent OBC Reservation in MP को लेकर विधानसभा में बिल लाने का निर्णय लिया है।
27 Percent OBC Reservation in MP लागू होने से कितने वर्गों को फायदा होगा?
इससे ओबीसी वर्ग के उन छात्रों और युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा, जिन्हें पहले सिर्फ 14% आरक्षण मिलता था।
क्या सामान्य वर्ग को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा?
हां, सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग (EWS) के लिए 10% आरक्षण की भी व्यवस्था की है।
27 Percent OBC Reservation in MP पर कोर्ट की क्या स्थिति है?
यह मामला अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है, पहले बिना आंकड़ों के निर्णय लेने से कानूनी अड़चनें आई थीं।
क्या आरक्षण का लाभ पिछली भर्तियों में चयनित अभ्यर्थियों को भी मिलेगा?
मुख्यमंत्री ने कहा है कि न्यायालय के कारण ज्वाइन नहीं कर पाए अभ्यर्थियों को फिर से मौका देने के प्रयास होंगे।