(फाइल फोटो के साथ)
विदिशा (मप्र), छह जुलाई (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को किसानों को आपूर्ति किये गये बीजों के अंकुरित न होने की शिकायत पर जांच के आदेश दिए।
अपने गृह क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान चौहान ने इस शिकायत पर एक खेत का दौरा किया कि बीजों की अंकुरण दर कम है,फलस्वरूप फसल खराब हो रही है। उन्होंने खोदकर देखा कि बीज अंकुरित हो रहे हैं या नहीं।
जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर गंजबासौदा में किसानों से चौहान ने कहा, ‘‘मैं इन बीजों की गुणवत्ता की जांच करवाऊंगा। ऐसे बीजों की आपूर्ति करने वाले व्यक्तियों, फर्मों, सोसाइटियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नकली बीजों और कीटनाशकों की बिक्री से निपटने के लिए मौजूदा कानूनों में संशोधन किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कई किसानों ने मुझसे शिकायत की कि उन्होंने सोयाबीन के बीज बोए थे, जो अंकुरित नहीं हुए। घटिया बीजों के कारण किसानों की बुवाई की मेहनत बर्बाद हो गई। संक्षेप में कहें तो फसल बर्बाद हो गई। यह हमारे अन्नदाताओं के साथ विश्वासघात है।’’
स्थानीय किसानों ने स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं द्वारा दिए जा रहे नकली बीजों को इस समस्या के लिए जिम्मेदार ठहराया।
चौहान ने कहा,‘‘मध्यप्रदेश में कई जगहों पर बीजों का अंकुरण नहीं हुआ है। देश के अन्य हिस्सों में भी स्थिति देखना मेरा कर्तव्य है।’’
भाषा दिमो राजकुमार
राजकुमार