भोपाल: Bhopal Road Accident: राजधानी में जहां एक ओर मानसून का खुशनुमा मौसम लोगों को सुकून दे रहा है, वहीं दूसरी ओर सड़कें हादसों का सबब बनती जा रही हैं। लगातार हो रही बारिश से शहर की सड़कों पर जलभराव, फिसलन, गड्ढे और खराब ड्रेनेज सिस्टम ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। नतीजा यह हुआ है कि सड़क हादसों की संख्या में बीते एक महीने में 30% तक का इजाफा देखने को मिला है।
Read More : Girls Committed Suicide: इस चीज से तंग आकर दो युवतियों ने खाया ज़हर, एक की मौत, दूसरी अस्पताल में भर्ती
Bhopal Road Accident: बारिश के मौसम में लोग छुट्टियों का लुत्फ उठाने या काम पर जल्दी पहुंचने के चक्कर में तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं। इस जल्दबाजी और लापरवाही के चलते शहर में हादसों का ग्राफ तेजी से ऊपर गया है। ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, जून महीने में कुल 110 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं जबकि जुलाई के पहले हफ्ते में ही 47 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। राजधानी में दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण जलभराव, फिसलन भरी सड़कें, सड़क पर गड्ढे, ओवर स्पीडिंग बन गए है।
Bhopal Road Accident: ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट बताती है कि भोपाल में पहले जहां 32 ऐसे हॉटस्पॉट थे जिन्हें हादसों के लिहाज़ से चिन्हित किया गया था, वहीं अब यह संख्या घटकर 16 रह गई है। हालांकि इन 16 इलाकों में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे पुलिस की चिंता बढ़ गई है। अगर बात करें भोपाल में टॉप 5 हादसा हॉटस्पॉट के इसमें पीरगेट कोहेफिज़ा रोड, बैरागढ़ अंडरब्रिज, इंटरस्टेट बस टर्मिनल के पास, लालघाटी चौराहा, हबीबगंज अंडरपास लगातार बढ़ रहे हादसों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस अब एक्शन मोड में है। बीते दो हफ्तों में पुलिस ने बैक टू बैक बैठकें की हैं और चिन्हित हॉटस्पॉट पर सुरक्षा इंतज़ामों को दुरुस्त करने का काम जारी है। साइन बोर्ड, चेतावनी संकेत और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है।