रीवा: Mother Killed Son: रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली एक घटना का ढाई साल बाद खुलासा हुआ है। एक मां ने गुस्से में अपने ही ढाई माह के मासूम बेटे का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। अब दो साल बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना 6 जनवरी 2023 की है, जब घरवालों को बच्चे की अचानक मौत की सूचना दी गई थी। लेकिन पिता को शुरू से शक था कि उसकी पत्नी ने ही बेटे की जान ली है।
Mother Killed Son: घटना के दिन महिला का अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। नाराज महिला रात को अपने ढाई माह के बेटे के साथ सो रही थी। सुबह करीब 4 बजे बच्चा जाग गया और रोने लगा। महिला ने उसे दूध पिलाया लेकिन बच्चे ने उल्टी कर दी। इससे महिला का गुस्सा और बढ़ गया। पहले उसने बच्चे का मुंह साफ किया, फिर आवेश में आकर करीब पांच मिनट तक अपने दाहिने हाथ से बच्चे का मुंह दबाए रखा। इससे मासूम की दम घुटने से मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद महिला ने परिजनों को बताया कि उसकी अचानक मृत्यु हो गई है। परिवार वालों ने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन पति को पत्नी पर संदेह बना रहा। वह बार-बार पत्नी से पूछताछ करता रहा।
Read More : Bhopal Viral Video: डैम पर पिकनिक मनाने पहुंचे लोग, सामने आ गया मगरमच्छ! अब वायरल वीडियो देख उड़े होश
Mother Killed Son: लगातार सवालों और मानसिक दबाव के चलते आखिरकार पत्नी ने पति को पूरी सच्चाई बता दी। इसके बाद पति ने मनगवां थाने में जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की और सभी जरूरी साक्ष्य एकत्र किए। जांच में सबूतों के आधार पर पुलिस ने महिला को बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल आरोपी मां को जेल भेज दिया गया है। मनगवां थाना प्रभारी ने बताया कि यह घटना बेहद संवेदनशील है और पुलिस ने धैर्यपूर्वक सभी तथ्य इकट्ठा किए। आरोपी महिला को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।