भोपाल: Bhopal Student Kidnapping: राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र से छात्रा के अपहरण और छेड़खानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवक, जो राजस्थान का रहने वाला है कोटा में छात्रा का पूर्व सहपाठी रह चुका है। पुलिस के मुताबिक युवक एकतरफा प्यार में पागल था और छात्रा को लंबे समय से परेशान कर रहा था। जब छात्रा परेशान होकर कोटा से भोपाल आई और यहां हॉस्टल में रहने लगी तब भी आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।
Bhopal Student Kidnapping: मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता और आरोपी तनिष्क जैन कोटा में एक ही कोचिंग संस्थान में पढ़ते थे। इसी दौरान तनिष्क ने छात्रा से दोस्ती करने की कोशिश की, लेकिन जब छात्रा ने उसे नजरअंदाज किया तो उसने उसे लगातार परेशान करना शुरू कर दिया। तनिष्क की हरकतों से परेशान होकर छात्रा भोपाल आ गई और यहां एक गर्ल्स हॉस्टल में रहने लगी। छात्रा को कोटा में नहीं पाकर तनिष्क ने उसके बारे में जानकारी जुटाई और भोपाल आ गया। आरोप है कि तनिष्क सीधे छात्रा के हॉस्टल पहुंचा और बहाने से उसे बाहर बुलाया। फिर जबरदस्ती उसे अपनी कार में बैठाया और एक होटल ले गया। वहां आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी की, शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और बेड टच किया।
Read More : Mother Killed Son: मां की ये कैसी ममता! अपने ही बेटे का किया ये हाल, 2 साल बाद हुआ खौफनाक खुलासा!
Bhopal Student Kidnapping: पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर होटल से भागी और वापस हॉस्टल पहुंची। इसके बाद उसने घटना की जानकारी हॉस्टल प्रबंधन और पुलिस को दी। गोविंदपुरा पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और होटल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने आरोपी तनिष्क जैन के खिलाफ अपहरण, छेड़छाड़, जबरदस्ती, धमकी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।