इंदौर, 11 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहरी क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के लिए शुक्रवार को इंदौर में ‘एक बगिया मां के नाम’ अभियान का आगाज किया।
अभियान के तहत पांच एकड़ जमीन पर 51,000 से अधिक पौधे रोपे जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने शहर के केशरबाग रोड क्षेत्र में इस अभियान की एक पौधा लगाकर औपचारिक शुरुआत की और नगर वन का भूमिपूजन किया।
यादव ने इस मौके पर कहा,‘‘भारतीय संस्कृति और परंपराएं हजारों साल से प्रकृति के संरक्षण का संदेश देती आ रही है। ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए बड़ी तादाद में पौधे रोप कर पर्यावरण को बचाएं।’’
उन्होंने यह भी कहा कि आज जब दुनिया अलग-अलग युद्धों के दौर से गुजर रही है, तो भारत एकमात्र देश है जो अपनी उदार संस्कृति के जरिये ‘जियो और जीने दो’ का संदेश देता है।
‘एक बगिया मां के नाम अभियान’ के कार्यक्रम में सूबे के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद थे।
भाषा हर्ष जितेंद्र
जितेंद्र