मध्यप्रदेश के रायसेन में ट्रेन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत

By
On:
Follow Us

रायसेन, 11 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में भोपाल-दिल्ली रेल मार्ग पर कथित रूप से ट्रेन की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना दीवानगंज के पास समरधा रेंज क्षेत्र के भदभदा जंगल में हुई।

समरधा रेंज के वन अधिकारी शिवपाल पिपर्डे ने बताया कि उन्हें सुबह रेलवे ट्रैक के पास तेंदुए के शव के पड़े होने की सूचना मिली, जिसके बाद वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची।

उन्होंने बताया कि तेंदुआ लगभग दो वर्ष का था।

अधिकारी ने यह भी बताया कि तेंदुआ पिछले कुछ महीनों से इस इलाके में घूम रहा था और मवेशियों का शिकार कर रहा था।

उन्होंने बताया कि इससे पहले एक तेंदुए ने एक किसान पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और ऐसा माना जा रहा है कि यह वही जानवर हो सकता है।

अधिकारी ने बताया, “हम सभी पहलुओं और वन क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल भेजा जाएगा। भाषा सं दिमो जितेंद्र

जितेंद्र

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV