Leela Sahu Viral Video

By
On:
Follow Us

सीधी: Leela Sahu Viral Video चुनावी मौसम में जिन नेताओं ने गली-गली घूमकर जनता से हाथ जोड़कर वादों की झड़ी लगाते हैं, लेकिन वहीं नेता चुनाव जीतने के बाद कुर्सी पर बैठकर जनता की परेशानियों को नजरअंदाज करते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के सीधी जिले से सामने आया है। दरअसल, यहां की एक महिला लीला साहू ने अपने इलाके की खराब सड़क का हाल दिखाया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Sai Cabinet Meeting: NCR की तर्ज पर छत्तीसगढ़ राजधानी क्षेत्र का होगा विकास, साय कैबिनेट में लिया गया बड़ा फैसला 

Leela Sahu Viral Video अब इस वीडियो पर बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा कहा कि डिलीवरी डेट बता दो, उठवा कर अस्पताल में भर्ती करा देंगे। जिसको लेकर अब प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। सांसद मिश्रा के इस बयान के बाद कांग्रेस ने हमला बोला है। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘सीधी की लीला साहू का सवाल और सत्ता की संवेदनहीनता देखिए! गर्भवती लीला साहू ने गांव में सड़क नहीं होने पर 1 साल पहले वीडियो बनाकर गुहार लगाई थी “सड़क बना दो”। सरकार ने कहा “बन जाएगी”, लेकिन आज तक नहीं बनी! अब फिर वीडियो बनाया जिस सांसद राजेश मिश्रा का बेशर्म जवाब आता है: चिंता मत करो, डिलिवरी डेट बताओ, हफ्ता पहले उठा लेंगे!’

सांसद राजेश मिश्रा के इस बयान पर कांग्रेस ने आगे कहा कि ‘सांसद जी, क्या गर्भवती महिला पार्सल है, जिसे उठा लेंगे? क्या सांसद सिर्फ ठेकेदारों की लिस्ट पढ़ने आए हैं? सड़क मांगना अपराध है या अधिकार?’

Read More: RVNL share price: पिछले 5 साल में 1800% रिटर्न, अब HOLD करें या SELL? जानिए एक्सपर्ट की राय 

आपको बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लीला साहू नाम की महिला नजर आ रही है, जो गर्भवती है और उनके सा​थ एक और गर्भवती महिला दिख रही है। वीडियो में कहते हुए दिख रही है कि ‘ओ सांसद जी.. जब आपमें रोड बनवाने की हिम्मत नहीं थी, तो झूठा वादा क्यों किया। पहले बता दिया होता, तो मैं बड़े नेताओं से मिलती। नितिन गडकरी जी से मिलती, नरेंद्र मोदी जी से मिलती। उनसे मिलती तो अर्जी देती। हम बता दे रहे हैं कि हम गर्भावस्था में हैं। 9वां महीना चल रहा है हमारा। इस खराब सड़क में जो भी करवाना है, करवाइए और तुरंत करवाइए। हमारे साथ कुछ होगा, तो जिम्मेदार आप ही होंगे।’ महिला लीला साहू का वीडियो वायरल होने के बाद अब सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि अब सड़क बन जाएगी।



Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV