भोपाल: Police TI Transfer, राजधानी भोपाल से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आयी है। पुलिस प्रशासन ने राजधानी के चार थानों के टीआई को लाइन अटैच कर दिया है। जारी आदेश में कहा है कि प्रशासनिक दृष्टि से उक्त चार निरीक्षकों को रक्षित केंद्र भोपाल में भेजा गया है।
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में छोला मन्दिर के टीआई सुरेशचंद्र नागर, श्यामलाहिल्स के टीआई सुनील शर्मा, जहांगीराबाद के टीआई आशुतोष उपाध्याय और टीटी नगर के टीआई मान सिंह चौधरी इन सभी को रक्षित केद्र भोपाल में तबादला किया गया है।
Bhopal Police TI Transfer, आपको बता दें कि बीते दिनों DGP ने दागदार पुलिसकर्मियों को थाने से हटाने के निर्देश दिये थे। जिसके बाद से ही यह एक्शन लिया गया है। इन चारों टीआई पर पुराने मामलें चल रहे थे, संभवत: इसी के चलते थानों से हटाये गए हैं।
read more: पांचवा दिन होगा रोमांचक, जीत के लिए भारत को 135 रन और इंग्लैंड को छह विकेट की दरकार