सतना: MP Weather News मध्यप्रदेश के सतना जिले में बीते 9 घंटों से लगातार हो रही तेज बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी हालात बिगड़ने लगे हैं। कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है, जिससे लोगों के घरों में पानी घुसने की खबरें सामने आ रही हैं।
MP Weather News शहर की निचली बस्तियों समेत अन्य निचले इलाकों में जलभराव के चलते लोग परेशान हैं। सड़कें जलमग्न हो गई हैं और नालों का पानी बस्तियों में घुसने कि खबरे आरही है। वहीं, जिले की प्रमुख नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है।
वहीं चित्रकूट में मंदाकिनी नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात ऐसे बनते दिख रहे हैं जैसे कुछ दिन पहले 24 घंटे की तेज बारिश के चलते चित्रकूट में बाढ़ के हालात बन गए थे और सड़कों पर नावें चलानी पड़ी थीं। अब एक बार फिर वैसे ही हालात बनने के आसार नजर आ रहे हैं।
प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड पर रखा है। बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए प्रमोद वन में राहत केंद्र की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने यहां संभावित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से लोगों को शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है।
फिलहाल जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए पूरे जिले में अलर्ट जारी किया है और लोगों से अपील की है कि वे बिना आवश्यकता घरों से बाहर न निकलें। साथ ही नदियों, नालों के पास जाने से बचें। राहत एवं बचाव दलों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।