मध्यप्रदेश अब स्वच्छता में देश का अग्रदूत बन चुका है: मुख्यमंत्री मोहन यादव |

By
On:
Follow Us

भोपाल, 17 जुलाई (भाषा) मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित प्रदेश के अन्य नेताओं ने बृहस्पतिवार को वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर और कुछ अन्य शहरों को पुरस्कृत किए जाने पर खुशी जताई और कहा कि ये उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि पूरा मध्यप्रदेश अब स्वच्छता में देश का अग्रदूत बन चुका है।

यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘स्वच्छता के शीर्ष पर इंदौर…राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के सम्मान समारोह में इंदौर को ‘सुपर स्वच्छ लीग सिटीज़’ श्रेणी में देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में सम्मानित किया जाना प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।’’

उन्होंने कहा कि इंदौर के साथ भोपाल, देवास, शाहगंज, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन एवं बुधनी को भी विभिन्न श्रेणियों में स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त होना इस बात का प्रमाण है कि पूरा मध्यप्रदेश अब स्वच्छता में देश का अग्रदूत बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस सफलता के लिए मैं प्रदेश के समस्त स्थानीय निकायों के नागरिकों, विशेषकर स्वच्छता कर्मियों, जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।’’

केंद्र सरकार के इस सर्वेक्षण में ‘सुपर स्वच्छ लीग’ पुरस्कार श्रेणी के तहत इंदौर सबसे स्वच्छ शहरों में लगातार आठवीं बार शीर्ष स्थान पर रहा, जबकि सूरत और नवी मुंबई क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं।

वार्षिक सर्वेक्षण में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों के लिए स्वच्छ शहर श्रेणी में अहमदाबाद ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि भोपाल और लखनऊ दूसरे और तीसरे स्थानों पर हैं।

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के अनुसार, 4,500 से अधिक शहरों में बातचीत, स्वच्छता ऐप, माय जीओवी और सोशल मीडिया के माध्यम से 14 करोड़ लोगों ने सर्वेक्षण में भाग लिया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ‘सुपर स्वच्छ लीग’ में देश में पहले नंबर पर आने पर इंदौर की जनता को बधाई दी।

उन्होंने कहा, ‘‘स्वच्छता को संस्कार में शामिल कर इंदौर अब सम्मान दिलाने की परंपरा बना चुका है। यह जन जागरूकता से ही संभव है। सुपर स्वच्छ शहर लीग श्रेणी में उज्जैन और बुधनी ने भी मिसाल बनाई है! दोनों शहरवासियों को भी मेरी तरफ से बधाई!’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, देवास, शाहगंज ने भी प्रतिस्पर्धा में सम्मान प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है और इन शहरों के नागरिक बधाई के पात्र हैं।

प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, ‘‘यह उपलब्धि प्रदेशवासियों के सामूहिक प्रयास और संकल्प का परिणाम है। सभी नागरिकों, स्वच्छता कर्मियों व निकायों को हार्दिक बधाई!’’

उन्होंने कहा कि इस प्रतिस्पर्धा में भोपाल ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

सारंग ने कहा, ‘‘स्वच्छता सुपर लीग – 2024 में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त कर, भोपाल ने टॉप 3 स्वच्छ शहरों में अपनी जगह सुनिश्चित की है। राजधानी के रूप में हमारे भोपाल की पहचान अब एक स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट शहर के रूप में और भी मजबूत हुई है। इस उपलब्धि के लिए समस्त भोपाल वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’’

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इस स्वच्छता प्रतिस्पर्धा में इंदौर को लगातार आठवीं बार नंबर एक का दर्जा मिला है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सुपर स्वच्छ लीग सिटी 2024-25 श्रेणी में इंदौर को सबसे पहले बुलाकर, शीर्ष पुरस्कार प्रदान किया गया।’’

भार्गव ने कहा कि यह पुरस्कार निश्चित रूप से इंदौर के समस्त जागरूक नागरिक बंधुओं एवं स्वच्छता मित्रों के अथक परिश्रम का सार्थक परिणाम है।

भाषा ब्रजेन्द्र नोमान

नोमान

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Live TV