भोपाल, 17 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के व्यस्ततम महाराणा प्रताप नगर इलाके में बृहस्पतिवार को मुख्य सड़क का एक बड़ा हिस्सा अचानक से जमीन में धंस गया। गनीमत रही कि घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना जान-माल का गंभीर नुकसान हो सकता था।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बोर्ड ऑफिस चौराहे के पास दोपहर 12 बजे के करीब हुई और उस समय भोपाल में तेज बारिश हो रही थी।
कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन किया तथा प्रशासन पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जबकि नगर निगम के अध्यक्ष किशन रघुवंशी ने कहा कि बरसात में सड़कों का धंसना ‘स्वाभाविक’ है।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास बैरिकेड लगवा दीं ताकि कोई हादसा न हो।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा और कहा, ‘‘मुख्यमंत्री जी, भोपाल में आपकी पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) ने फिर ‘गौरव-पथ’ से रूबरू करा दिया है! यह गड्ढा भी 08 फुट का है! प्रगति की इस गति से प्रदेश स्तब्ध है!’’
घटना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा कि प्रदेश में लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं क्योंकि यहां की सड़कें ‘कमीशन’ से बन रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘पूरे प्रदेश में सड़कों का यही हाल है। सड़कों पर करोड़ों रुपये खर्च होते हैं और बरसात शुरु होते ही इनकी हकीकत सामने आ जाती है। ये सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करती हैं।’’
हालांकि कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए रघुवंशी ने कहा कि मध्यप्रदेश आज आत्मनिर्भर होने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है लेकिन कांग्रेस को हर चीज में केवल ‘बुराई’ ही दिखती है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस बार बारिश मेहरबान है और बारिश में सड़कों का धंसना स्वाभाविक है। डामर और बारिश एक दूसरे के दुश्मन हैं। इसलिए ऐसी घटनाएं स्वाभाविक हैं।’’
उन्होंने कहा कि जब भी ऐसी घटना होती है, नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी मुस्तैदी से काम करते हैं।
भाषा ब्रजेन्द्र नोमान
नोमान