भोपालः मध्यप्रदेश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। गुरुवार को पुलिस ने करीब ढाई दशक से भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को भोपाल के बुधवारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस उसके फर्जी पहचान पत्र को भी कब्जे में ले लिया गया है। कॉल रिकॉर्डंग और मोबाइल चैटिंग की जांच के बीच अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल कलाम बुधवारा इलाके में किन्नरों के बीच नेहा नाम से रह रहा था। उसने इसी नाम से फर्जी तरीके से अपना पहचान पत्र भी बनवा रखा है। पुलिस अब इस लिंग परीक्षण कराने की तैयारी कर रही है। इससे इस बात का खुलासा हो सकेगा कि अब्दुल वाकई में किन्नर है या फिर पहचान छुपाकर नकली किन्नर बना है।
Read More : MCB News: जनकपुर में दो व्यापारियों के साथ हुई लूट का मामला, चालीस दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
फिलहाल अब्दुल उर्फ नेहा किन्नर तलैया पुलिस की हिरासत में है। इंटेलिजेंस यूनिट उसे संपर्कों के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसके साथ ही ये पता करने की कोशिश की जा रही है कि अब्दुल के दस्तावेज आखिर नेहा के नाम से कैसे बने हैं।