चॉकलेट लेने निकली मासूम की मौत! गड्ढे में डूबकर गई जान, गांव में मातम, लापरवाह सिस्टम पर फूटा गुस्सा |

By
On:
Follow Us

रीवा: Rewa News:  जिले के सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्छेरा गांव में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 6 वर्षीय मासूम बच्ची दीपांजलि तिवारी की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई।

Read More : प्रार्थना सभा के बहाने शादीशुदा महिला से हैवानियत! इस चीज का झांसा देकर दरिंदे ने बनाया हवस का शिकार, अब सलाखों के पीछे आरोपी

Rewa News:  जानकारी के अनुसार दीपांजलि चॉकलेट लेने के लिए घर से निकली थी और पास की एक दुकान जा रही थी। रास्ते में मौजूद जलभराव वाले गहरे गड्ढे में वह अचानक गिर गई और बाहर नहीं निकल सकी। जब तक ग्रामीणों को कुछ समझ आता तब तक बच्ची की जान जा चुकी थी। इस हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है। मासूम की असमय मौत से परिजन सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

Read More : मैहर मंदिर को आतंकियों ने बम से उड़ाया, फर्जी वीडियो हो रहा वायरल, श्रद्धालुओं में दहशत

Rewa News:  वहीं गांव के लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले कई वर्षों से सड़क निर्माण और गड्ढों को भरने की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई। यदि समय रहते यह कार्य किया गया होता, तो आज एक मासूम की जान नहीं जाती। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

“रीवा बच्ची गड्ढे में डूबी” की घटना कब और कहां हुई?

यह हादसा शुक्रवार शाम बक्छेरा गांव (सगरा थाना क्षेत्र, रीवा) में हुआ।

“6 वर्षीय दीपांजलि की मौत” का कारण क्या था?

बच्ची घर से चॉकलेट लेने निकली थी और जलभराव वाले गहरे गड्ढे में गिरकर डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

क्या “रीवा गड्ढा हादसा” को लेकर प्रशासन पर सवाल उठे हैं?

हां, ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है कि उन्होंने वर्षों से सड़क और गड्ढे सुधार की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

“रीवा मासूम मौत हादसा” में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

क्या “रीवा गड्ढे में डूबने से मौत” रोकी जा सकती थी?

ग्रामीणों का कहना है कि अगर गड्ढे की समय रहते मरम्मत होती, तो यह दुखद घटना टाली जा सकती थी।

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV