Shyam lal dhakad murder: मंदसौर: जिले क भाजपा नेता और मंडल अध्यक्ष श्याम लाल धाकड़ की अज्ञात लोगों ने निर्ममता से हत्या कर दी है। हत्यारों ने भाजपा नेता एके सिर और गले पर धारदार हथियार से वारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। श्यामलाल धाकड़ बूढ़ा मंडल क्षेत्र के अध्यक्ष थे। बताया जा रहा है कि उनकी हत्या रात के वक़्त की गई जब वो सो रहे थे।
Shyam lal dhakad murder: बहरहाल श्यामलाल धाकड़ के शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। तनाव की स्थिति को देखते हुए धाकड़ के घर के बाहर बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की है। श्याम लाल धाकड़ की हत्या पर मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने खेद जताया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जाँच के साथ जल्द ही आरोपियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिए है। क़त्ल की यह सनसनीखेज वारदात मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्रांतर्गत हिंगोरिया बड़ा गांव की है।