अनूपपुर: Anuppur News: जिले में कोतमा पुलिस ने सायबर ठगी करने वाले गिरोह के सातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। साइबर ठगी करने वाले गिरोह के शातिर बदमाश सौरभ शर्मा 32 वर्ष को विदिशा जिले से गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी पाई है। गिरोह ने कोतमा नगर के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश ताम्रकार के पुत्र आशीष ताम्रकार 53 वर्ष को पिछले 8 साल से डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख रुपए ठगते रहे।
Anuppur News: कोतमा थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला ने बताया कि 8 साल तक डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह ने व्यापारी आशीष ताम्रकार से सीबीआई अधिकारी, जज ,हाईकोर्ट वकील एवं पुलिस अफसर बनकर 45 लाख रुपए अलग-अलग खातों में ठगा गया है ।आरोपी सौरभ शर्मा को विदिशा से गिरफ्तार करते हुए पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। जिसके कब्जे से लैपटॉप,मोबाइल सहित ठगी के दस्तावेज को जप्त किया गया है।अन्य फरार आरोपियों की तलाश में टीम सर्च कर रही है।
Anuppur News: 8 वर्षों तक चले हैरत भरे ठगी कांड में शामिल मुख्य सरगना महेंद्र शर्मा एवं साथी रवि डोहरिया की मौत हो गई है । आशीष ताम्रकार कोतमा के बाजार में इलेक्ट्रॉनिक शॉप है। जिनके द्वारा बाजार में पैसा इन्वेस्ट करते थे निवेश की गई राशि का 23 लाख रुपए वर्ष 2017 में मिलना था। जिसकी भनक शातिर जालसाजों को लग गई। योजना बनाकर नीमच थाने के अधिकारी बनकर मिलने वाले 23 लाख रुपए को हवाला की रकम बताकर ठगने का सिलसिला शुरू कर दिया।
Read More: प्रदेश में अगले 4 दिन तक बारिश का अलर्ट, इन जिलों के लिए चेतावनी जारी, अब तक 67% ज्यादा बरसा मानसून
Anuppur News: जिसके बाद साइबर ठगो के द्वारा अलग-अलग मोबाइल नंबरों का उपयोग कर सीबीआई अधिकारी, जज, पुलिस, हाइकोर्ट एडवोकेट बनकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया और कुल 45 लाख रुपए खातों में डलवाते रहे। इस दौरान बदमाशों के द्वारा स्क्रीन पर फर्जी पुलिस, जज , सीबीआई अधिकारी बनने का नाटक कर पुलिस सायरन भी बजाते रहे। डरे सहमे व्यापारी द्वारा गिरफ्तारी के डर से लगातार रुपयों की मांग पूरी की जाती रही।