IAS Niaz Khan do politics after retirement

By
On:
Follow Us

भोपाल: IAS Niaz Khan News, मध्यप्रदेश के बहुचर्चित IAS नियाज़ खान ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके लोगों से राय मांगी है। उन्होंने लोगों से पूछा है कि क्या रिटायर होने के बाद उन्हे राजनीति में जाना चाहिए या पर्यावरण की रक्षा का उद्देश्य बनाना चाहिए। IAS नियाज़ खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि अपने X प्लेटफॉर्म पर नियाज़ खान ने लिखा….’अक्टूबर में मैं IAS पद से रिटायर हो रहा हूं… कृप्या बताएं कि क्या मुझे राजनीति में जाना चाहिए या फिर पर्यावरण की रक्षा का उद्देश्य बनाना चाहिए..
आप लोगों की राय निर्णय लेने में सहायक होगी….”

आपको बता दें कि IAS नियाज़ खान अपने बेबाक बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इसके पहले उन्होंने ब्राह्मणों को लेकर ट्वीट किया था और लिखा था कि ”अगर हम ब्राह्मणों को गुरु और मार्गदर्शक मानने से इनकार करते हैं तो यह सीधा भगवान ब्रह्मा का अपमान है। ऋग्वेद में स्पष्ट है कि ब्राह्मण धार्मिक कार्य और मार्गदर्शन के लिए बनाए गए थे, जो यह कार्य कई हज़ार सालों से कर रहे थे। मन में ब्राह्मणों के खिलाफ नफ़रत रखते हैं तो यह भी पाप है ।” IAS नियाज़ खान ने ब्राह्मणों पर एक किताब भी लिखी है।

इसके पहले भी उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया था कि ”केवल हिंदू धर्म में प्रकृति केंद्र बिंदु पर रही है जहां वृक्षों की पूजा की जाती है। वनों, हरियाली और वृक्षों को सम्मान केवल हिन्दुओं में मिलता है। यही कारण है कि भारतीय सनातन संस्कृति का मैं कायल हूं।

लोगों से निवेदन है कि इस वर्षा ऋतु में जिनके पास जगह हो वे बहुत से फलदार पौधे लगाएं और धरती मां को हरा भरा करने में मदद करें। पौधों के फोटो भी शेयर करें। यदि आपने पौधे लगाए तो यह आपका बहुत बड़ा उपकार होगा। पिछली बार मैने 4 आम के पौधे लगाए थे और इस बार दो पौधे और”।

read more: Janjgir News: सायबर ठगों ने लूट ली रिटायर्ड क्लर्क की जीवनभर की पूंजी, मनी लांड्रिंग का डर दिखाकर किया डिजिटल अरेस्ट और फिर…. 

read more: Video: विधायक के बेटे का ऐसा रौब देखकर हैरान रह जाएंगे आप, खिदमत में नजर आए तीन-तीन थाना प्रभारी..देखें

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV