निर्ममता की सारी हदें पार! युवती ने नवजात को डस्टबिन में फेंका, कुत्तों ने बेरहमी से नोचा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात |

By
On:
Follow Us

छिंदवाड़ा: Chhindwara News: कोतवाली थाना क्षेत्र में मानवता को झंकझोर देने वाली एक घटना सामने आई। यहां एक युवती ने कचरे की बाल्टी में नवजात भरकर लाया और कचरे के ढेर में फेंक दिया। आवारा कुत्ते नवजात के शव को नोंच रहे थे। आसपास के लोगों ने कुत्ते के झुंड को भगाया तो शव देखकर उनके भी होश उड़ गए।

Read More : हम पढ़ने आते हैं, पिटने नहीं! प्राचार्य की मारपीट का वीडियो वायरल, छात्राएं बोलीं- अब स्कूल नहीं आएंगे

Chhindwara News: लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। नवजात को बाल्टी में लाकर फेंकने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस किराए के मकान में रहने वाली युवतियों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को सूचना मिली थी कि नवजात का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव को उठाकर पीएम के लिए शवगृह में लाकर रखा था। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद नवजात का कफन दफन कराया गया है। इस मामले में टीआई आशीष धुर्वे का कहना है कि मृत नवजात का पीएम कराया गया है।

Read More : “धर्म बदल लो वरना वीडियो वायरल कर दूंगा”, कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती से होटल में हैवानियत, रो-रोकर सुनाई 7 साल की दर्दभरी दास्तां

Chhindwara News: सीसीटीवी कैमरे में कैद युवती से पूछताछ की जा रही है। शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। किराए के मकान में रह रही थी युवतियां बताया जा रहा है कि दो युवती इस क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही युवतियों के घर आकर एक युवती रह रही थी। संभावना जताई रही है कि इसी युवती ने नवजात को जन्म दिया है।

Read More : पति-पत्नी ने साथ मिलकर पेश की मिसाल, देहदान पर पांचोबाई को दी गई अंतिम सलामी, सीएम के आदेश का हुआ पालन

Chhindwara News: हालांकि पुलिस ने थी। इन जा अभी इस मामले में किसी तरह का खुलासा नहीं किया है। गनीमत है कि लोगों ने नवजात को नोंच रहे कुत्तों के झुंड को देख लिया। कुछ देर और लोगों की नजर नहीं पड़ती तो शायद कुत्ते शव को पूरी तरह से खा लेते। आसपास के लोगों ने कुत्तों को भगाया और पुलिस को सूचना दी थी।

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Live TV