Uttar Pradesh News: शनिवार की सुबह प्रयागराज में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, यहां जौनपुर से बच्चों को टूर पर ले जा रही एक तेज रफ्तार बस पलट गई। इस हादसे में दो बच्चों की मौत और 25 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए।
हादसे को देख मौके पर आस-पास के लोग दौड़ते हुए पहुंचे। उन्होंने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को जैसे-तैसे बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर जा पहुंची। आनन-फानन में घायल बच्चों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गयां और इलाज शुरू किया गया।
बाइक को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बस दुर्घटनाग्रस्त
बताया जा रहा है कि जिस बस का हादसा हुआ उसमें 50 लोगों के बैठने की क्षमता थी लेकिन करीब 83 लोग सवार थे। जिसमें 40 छात्र और 35 छात्राएं और 8 स्कूल की स्टाफ था। हादसा हंडिया तहसील में हुआ है। बस जौनपुर के परमलपुर में कांति देवी पब्लिक स्कूल की बतायी जा रही है, जो सुबह करीब 10 बजे हाईवे पर सैदाबाद के भेस्की गांव के पास अचानक बस पहुंंची तो सामने एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया और हादसा हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार बस की स्पीड ज्यादा थी ऐसे में ब्रेक लगाते ही बस पलट गई। हादसे में बस के शीशे टूट गए।
ये है घायल बच्चे
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बच्चों में 8 बच्चे एक ही गांव परमालपुर के रहने वाले हैं। जिनके नाम काजल गुप्ता, काजल गौतम, रिया सिंह, युवराज सिंह, गुड्डी यादव, अभय गौड़, शाहिल अली और सलिल यह सभी एक साथ ट्यूशन पढ़ते थे। गांव के ही अयूब नाम के शिक्षक कांति देवी स्कूल में पढ़ाते हैं। उन्होंने इन 8 बच्चों से टूर पर चलने के लिए कहा था। सब बच्चों से पांच पांच सौ रुपए लिए गए थे।