इंदौर : Indore News: सावन माह में ओंकारेश्वर से कांवड़ लेकर उज्जैन जा रहे कांवड़ यात्रियों के एक समूह को एक तेज़ रफ़्तार आयशर वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि एक कांवड़ यात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ एक युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। Indore Road Accident
Indore Road Accident: यह हादसा देर रात हुआ जब कांवड़ यात्री ओंकारेश्वर से जल लेकर उज्जैन जा रहे थे। इसी दौरान चोरल के पास आयशर वाहन ने कांवड़ यात्रियों को टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार आयशर चालक मौके से भाग निकला जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मदद के लिए मौके पर पहुँच गए।
Indore Road Accident: पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को संभाला और घायलों को अस्पताल भिजवाया। मृतक का नाम आदर्श राठौर है वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। अन्य घायलों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर आयशर चालक की तलाश शुरू कर दी है।