जबलपुर: Jabalpur News: जबलपुर के चेरीताल स्थित खिन्नी मोहल्ले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक 63 वर्षीय महिला की घर में घुसकर गला दबाकर हत्या कर दी गई जबकि उसकी 18 वर्षीय नातिन के साथ दुष्कर्म किया गया।
Jabalpur News: इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाला आरोपी फिलहाल फरार है जिसकी तलाश में पुलिस ने व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक घटना उस वक्त घटी जब घर में वृद्ध महिला अपनी दो नातिनों के साथ मौजूद थी। आरोपी प्रतीक कुशवाहा नामक युवक घर में घुसा और पहले वृद्धा का गला दबाकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।
Read More : कावड़ यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचला, एक की मौत, छह घायल
Jabalpur News: इसके बाद उसने 18 वर्षीय नातिन के साथ दुष्कर्म किया और दूसरी नातिन के हाथ-पैर बांध दिए, जिससे वह किसी को बुला न सके। वारदात की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आरोपी प्रतीक कुशवाहा के खिलाफ हत्या, दुष्कर्म और बंधक बनाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।